Friday, 21 May 2021

ब्लैक फंगस (Black Fungus) क्या है? लक्षण और बचाव के तरीका

Black Fungus Kya hai


Black Fungus क्या है? आये दिन दुनियां में बिमारियों की बढ़ोतरी  हो रही है | ऐसे में आपको जानना बहुत जरुरी है की ब्लैक फंगस क्या है? और ब्लैक फंगस को नियंत्रण कैसे किया जाता है |

जब से कोरोना महामारी का आगमन हुआ है तब से लोग डरे हुए है और डरेंगे भी क्यों नहीं क्यूंकि ऐसी भयंकर महामारी से रोगी की मृत्यु भी हो जाता है | उसी में से एक है ब्लैक फंगस, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति में हो सकता है |

ऐसे कोरोना मरीज जिनका शुगर कंट्रोल नहीं रहता, कैंसर का भी उपचार करा रहे हों, अन्य किसी रोग के लिए स्टेरॉयड या एंटीबायोटिक दवा का ज्यादा मात्रा में सेवन कर रहे हों या फिर ऑक्सीजन सपोर्ट पर हों, उन्हें ब्लैक फंगस का ज्यादा खतरा रहता है।


कोरोना को हराने के 14 से 15 दिन बाद ब्लैक फंगस के मामले देखे जा रहे हैं। हालांकि, कुछ मरीजों में पॉजिटिव होने के दौरान भी यह पाया गया है। यह बीमारी सिर्फ उन्हें होती है जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है। देश के 11 राज्यों में यह फैल चुका है।

ब्लैक फंगस क्या है? What Is Black Fungus In Hindi.

ब्लैक फंगस संकर्मन से पैदा होने वाला एक जटिलता है जो Coronavirus (Covid-19) रोगियों के अलावा अन्य लोगो में फैल सकता है | यह उनके लिए ज्यादा खतरनाक है जिनकी इम्यून सिस्टम कमजोर है |

मधुमेह या कोरोना के मरीजो को ज्यादा अपने चपेट में ले रहा है | अन्य देशों के बाद भारत देश के राज्यों में बहुत सारे केसेस आयें है |

म्यूकरमाइकोसिस क्या है?

म्यूकोर्मिकोसिस, एक फंगल संक्रमण है | जो व्यक्ति कोरोना वायरस (Covid-19) के रोगी है या रिकवरी हुए है उनके अन्दर इस प्रकार का एक फंगल संक्रमण ज्यादा देखा गया है लेकिन यह किसी भी व्यक्ति को अपने चपेट में ले सकता है | म्यूकोर्मिकोसिस मरीजो को बलैक फंगस का मरीज भी कहा जाता है |

Black Fungus के चपेट में आने के कारण

जैसा की आप जानते है Black Fungus दुनियां में तेजी से उभरता हुआ रोग है | जिस प्रकार कोरोना से रोगी मर रहें है उसी प्रकार सही समय पर इलाज नहीं कराया जाये तो रोगी को मृत्यु भी हो सकती है |

एक ही वातावरण में विभिन्न प्रकार के व्यक्ति साँस लेते है | ऐसे में हवा में फैल रहे रोगाणुओं से बच कर रहना है | अगर आप रोगाणुओं के संपर्क में आते है तो बलैक फंगस हो सकता है |

आज के समय में बहुत सारे लोग ब्लड शुगर से परेशान है ऐसे में डॉक्टर से मिलकर सलाह करें और ब्लड शुगर को कम करें |  जो व्यक्ति कोरोना वायरस से रिकवरी हुए है उनको ब्लड शुगर और मधुमेह पर ध्यान देना होगा | इसके अलावा लम्बे समय से हॉस्पिटल में भर्ती रहना, फंगल संक्रमण होने पर नजर अंदाज करना |, स्टेरॉयड का इस्तमाल से इस चपेट में आ सकते है |

ब्लैक फंगस के लक्षण – Symptoms Of Black Fungus

चेहरे पर सूजन और दर्द होना

दन्त टूटना

साँस लेने में प्रॉब्लम

जबड़े दर्द करना

धुंधला – धुंधला दिखाई देना |

सीने में दर्द होना |

नाक जाम होना |

कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी को Black Fungus से कैसे बचे

कोरोना वायरस से पीड़ित रोगी को हाइपरग्लाइसेमिया से बचना चाहिए |

खून से सुगर को कम करने दे |

एंटीफंगल दवाओं का यूज डॉक्टर से सलाह लेने के बाद ही करें |

डायबिटीज के रोगी को शुगर Control करना चाहिए |

शरीर में इम्युनिटी भोजन और रहन सहन से बढ़ाये , दवाओं से नहीं

भरपूर मात्रा में पानी पिए |

स्वच्छता पर ध्यान दें |

घर से बाहर निकलते है तो लोगो से 6 फिट की दुरी पर रहने की कोशिश करें |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में ब्लैक फंगस क्या है? What Is Black Fungus In Hindi. के बारे में पूर्ण जानकारियां शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बलैक फंगस से बचाव कैसे करें | अगर आप फंगल संक्रमण से दूर रहना चाहते है तो आपको रहन – सहन और खान पान पर भी ध्यान देना होगा |


No comments:

Post a Comment