Showing posts with label GOV NEWS. Show all posts
Showing posts with label GOV NEWS. Show all posts

Sunday, 10 March 2019

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान

Lok sabha Election 2019 : लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो गया है. 

नई दिल्ली: 
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा  (Lok Sabha Election 2019 Date, Schedule) कर दी है. इस बार 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने चुनाव तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय ली. चुनाव खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. त्‍योहारों का ध्‍यान रखा गया. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 90 करोड़ लोग वोट डालेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि हम चुनाव के लिए काफी पहले से ही तैयारी कर रहे थे. सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव आयुक्त से बात की. उन्हें तैयारी करने के लिए कह दिया गया था. लॉ एंड ऑर्डर की सिचुएशन भी जांची गई. यह सब करने के बाद ही आज हम चुनाव की घोषणा करने की स्थित में हैं

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य चुनाव आयोग ने कहा कि इस बार ईवीएम मशीनों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. आज से ही आचार संहिता लागू हो गई है. किसी भी तरह की नियम उल्लघन पर कार्रवाई. सभी उम्मीदवारों को अपनी संपति और शिक्षा का ब्यौरा देना होगा. फॉर्म 26 भरना होगा. उन्होंने कहा कि लाउड स्पीकर का इस्तेमाल रात 10 से सुबह छह तक बंद रखना होगा. हमारा फोकस ध्वनि प्रदूषण को कम करना है. सीआरपीएफ को बड़ी संख्या में तैनात किया जाएगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस बार एक ऐप भी लांच होगा, जिसकी मदद से कोई भी मतदाता किसी भी नियम उल्लंघन को कैमरे में कैद कर सीधे हमें भेजा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस बार समाधान वेब पोर्टल भी होगा, आम जनता इस पोर्टल के जरिये फीडबैक दे पाएगी. साथ ही सभी बूथ पर सीसीटीवी कैमरा होगा. चुनाव आयुक्त ने कहा कि मतदाताओं तक पहुंचने के लिए हर तरह की कोशिश की गई है. हम एक भी मतदाता नहीं छोडना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा भी जोड़ा जाएगा. 
आपको बता दें कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 3 जून को खत्म हो जाएगा. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बीजेपी पहली ऐसी पार्टी बनी थी जो तीन दशकों में पहली पूर्ण बहुमत पाई थी. बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं. जबकि एनडीए को 336 सीटें मिली थीं. वहीं कांग्रेस इस चुनाव में बुरी तरह से हारी थी और उसे मात्र 44 सीटें मिली थीं. कांग्रेस की हालत ऐसी थी कि उसे विपक्ष की नेता की कुर्सी पाने के लिए जरूरी 10 फीसदी सीटें भी नहीं मिली थीं. फिलहाल आचार संहिता लगने के बाद अब सरकार कोई भी नीतिगत फैसला नहीं ले पाएगी.

Saturday, 16 February 2019

एयरफोर्स ने पाकिस्तान को दिखाई अपनी ताकत - पोकरण में भारतीय वायुसेना ने अपनी एयर एक्सरसाइज शुरुआत की

पुलवामा हमले के 48 घंटे बीतने के बाद राजस्थान के पोकरण में भारतीय वायुसेना ने अपनी एयर एक्सरसाइज की शुरुआत की है। वायुसेना की ओर से पोकरण में आयोजित अभ्यास 'वायुशक्ति-2019' में सुखोई-30, मिग-29, मिराज-2000, जगुआर, मिग-27 जैसे फ्रंटलाइन फाइटर एयक्राफ्ट्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है।




हाइलाइट्स
  • राजस्थान के पोकरण में शुरू हुआ वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन
  • देश की सबसे बड़ी एयर टू ग्राउंड वेपन फायरिंग रेंज में दिखाई ताकत
  • सुखोई, मिग और मिराज विमानों ने वायुशक्ति-2019 में लिया हिस्सा
  • एयर फोर्स चीफ ने कहा- हर जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह तैयार
पोकरण 
राजस्थान के पोकरण रेंज में एयरफोर्स ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया तो एयर फोर्स चीफ एयर मार्शल बीएस धनोआ ने आश्वस्त किया कि पॉलिटिकल लीडरशिप जो भी जिम्मेदारी देगी उसे अच्छी तरह निभाने के लिए एयरफोर्स पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हम हर मिशन को पूरा करने में सबसे आगे रहेंगे।

14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद भारत आतंकियों और आतंकियों के पनाहगारों को मुंहतोड़ जवाब देने के हर विकल्प पर बात कर रहा है। मिलिटरी ऑप्शन पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में पोकरण में इंडियन एयरफोर्स ने अभ्यास कर अपना दम दिखाया। ‘अभ्यास वायुशक्ति-2019’ में 130 से ज्यादा फाइटर, ट्रांसपॉर्ट एयरक्राफ्ट और हेलिकॉप्टर ने हिस्सा लिया। ‘वायुशक्ति’ में स्वदेशी हथियारों की ताकत भी दुनिया को दिखाई गई।


पोकरण में हो रहा यह एयरफोर्स का यह काफी बड़ा अभ्यास है। एयरफोर्स अपने हमला करने वाली ताकत का परीक्षण हर तीन साल में एक बार करती है। 1953 से 1989 तक ये प्रदर्शन दिल्ली के पास तिलपत रेंज में होता रहा, जिसे बाद में पोकरण में किया जाने लगा। इस अभ्यास के जरिए एयरफोर्स ने दिन के अलावा शाम और रात में युद्ध की अपनी क्षमता को भी परखा।

वायुशक्ति अभ्यास में तमाम स्वदेशी एयरक्राफ्ट वेपन और इक्विपमेंट ने भी अपनी ताकत दिखाई। एक ओर जहां स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस ने अभ्यास में हिस्सा लिया वहीं देश में ही विकसित अडवांस लाइट हेलिकॉप्टर रुद्रा ने अपनी फायर पावर के जरिए दिखाया कि कैसे वह दुश्मन पर अटैक कर सकता है। 

स्वदेशी मिसाइल सिस्टम 'आकाश' का प्रदर्शन 
वायुशक्ति अभ्यास के दौरान स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम आकाश की मारक क्षमता भी दिखी। सतह से हवा में मार करने वाली आकाश मिसाइल ने पहली बार अभ्यास में अपनी फायर पावर दिखाई। आकाश मिसाइल को हवा में मौजूद किसी खतरे जैसे एयरक्राफ्ट, हेलिकॉप्टर या ड्रोन को सतह से ही निशाना साधकर नष्ट करने के मकसद से डिफेंस लैब में ही विकसित किया गया है। आकाश मिसाइल की मारक क्षमता 25 किलोमीटर है। 


अस्त्र और मिग-29 ने दिखाई विध्वंस की शक्ति 
इसके अलावा देश में ही बनी हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल 'अस्त्र' ने भी अपनी मारक क्षमता दिखाई और दिखाया कि कैसे दुश्मन के ठिकानों को नष्ट किया जा सकता है। पहली बार मिग-29 विमान हवा से सतह पर अटैक करते हुए भी दिखा। मिग-29 विमान को एयरफोर्स ने अपग्रेड किया है। अब तक यह फाइटर एयक्राफ्ट हवा से हवा में मार करने की क्षमता दिखाता रहा है।