Saturday 16 February 2019

पुलवामा के बाद LoC पर ब्लास्ट, मेजर शहीद | LoC: आतंकियों ने रखा था IED, डिफ्यूज करते वक्त शहीद हुए मेजर चित्रेश बिष्ट

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच राजौरी में एलओसी के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों के रखे आईईडी को वह डिफ्यूज कर रहे थे।



पुलवामा में हुए आतंकी हमले के शहीदों की अंतिम विदाई के बीच एक और जवान शहीद हुआ है। राजौरी में एलओसी (नियंत्रण रेखा) के पास एक आईईडी ब्लास्ट में सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए। राजौरी में एलओसी के पास यह धमाका उस वक्त हुआ, जब अफसर बम को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रहे थे। 
यह धमाका उस वक्त हुआ, जब मेजर आतंकियों की ओर से प्लांट किए गए आईईडी बम को डिफ्यूज करने का प्रयास कर रहे थे। राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एलओसी से करीब 1.5 किलोमीटर अंदर यह धमाका हुआ। 

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के चलते पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। गुरुवार शाम को हुए इस अटैक के बाद केंद्र सरकार ने पाक से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा वापस ले लिया है और कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को अलग-थलग करने के प्रयास जारी हैं। 

2 comments: