Saturday, 30 March 2019

छपरा से सूरत जा रही ताप्ती एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतरे, 50 यात्रियों को आई मामूली चोटें

ताप्ती गंगा एक्सप्रेस छपरा से सूरत जा रही थी. राहत और बचाव की टीम मौके पर रवाना हो चुकी है.

  • छपरा के गौतम स्थान के नजदीक हुआ। ट्रेन छपरा से सूरत जा रही थी
  • रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया, रूट पर ट्रेनों का आवागम किया बंद



छपरा: बिहार के छपरा में बड़ा रेल हादसा हो गया है. छपरा में ताप्ती गंगा एक्सप्रेस के 14 डब्बे पटरी से उतर गए हैं. ताप्ती गंगा एक्सप्रेस छपरा से सूरत जा रही थी. राहत और बचाव की टीम के साथ रेलवे अधिकारी भी मौके पर रवाना हो चुके हैं.
इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. रेल हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी का माहौल है. दुर्घटना की वजह से छपरा-वाराणसी रेलखंड पर रेल परिचालन ठप हो गया है. घटना सुबह लगभग 9:45 बजे की है.
आंशिक रूप से लोगों को थोड़ी बहुत चोट लगी है. लोगों की मदद के लिए मौके पर एंबुलेंस मौजूद हैं. मौके पर ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए हैं. यह रेल हादसा क्यों हुआ है फिलहाल यह जांच का विषय है लेकिन प्रशासन का पहला उद्देश्य लोगों की मदद करना है.


No comments:

Post a Comment